पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलडी अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के दिल्ली स्थित सरकारी घर की बिजली और पानी सप्लाई शनिवार को काट दी गई. लोकसभा चुनावों में हार के बाद अजित सिंह को यह घर खाली करना था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद उनके घर का बिजली-पानी कनेक्शन काट दिया गया.
अजित सिंह फिलहाल तुगलक रोड स्थित घर में रह रहे हैं. उन्हें जुलाई में घर छोड़ने का नोटिस भेजा गया था. इससे पहले इसी महीने जब दिल्ली पुलिस की टीम बंगला खाली कराने पहुंची थी तो उसे अजित सिंह समर्थकों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा था.
यह बंगला अब खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल को दिया गया है, जो फिलहाल एक निजी गेस्ट हाउस में रह रहे हैं. अजित सिंह हालिया लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की बागपत सीट से चुनाव लड़े थे. उन्हें मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर बीजेपी के सत्यपाल सिंह ने हराया था. 75 वर्षीय आरएलडी नेता 1999 से बागपत से चुनाव जीतते आ रहे थे.
जिन अन्य सांसदों को नोटिस भेजा गया है, वे हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, मुरादाबाद से पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर शामिल हैं.