मणिपुर में इम्फाल पश्चिम जिले के नागमापाल इलाके में शुक्रवार शाम एक शक्तिशाली बम विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए. हादसे का शिकार हुए सभी लोग मणिपुर के बाहर के निवासी हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध उग्रवादियों ने गैर-मणिपुरी मजदूरों के शिविर पर बम फेंका. इससे पहले पुलिस ने कहा था कि बम एक दुकान में लगाया गया था. सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. सभी मृतक गैर मणिपुरी हैं. घायलों में से भी कोई मणिपुर का निवासी नहीं है.
बम विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि धमाके की आवाज घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. सूत्रों ने बताया कि किसी भी व्यक्ति या समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.