बीते कई महीनों से भारतीय उपमहाद्वीप का ज्वलंत मुद्दा बन चुके कुलभूषण जाधव मामले में भारत के कानून राज्य मंत्री पीपी चौधरी आईएसआई के पूर्व अधिकारी के बयान पर कहते हैं कि झूठ को लंबे समय तक नहीं चला सकते. भारत का स्टैंड इस मामले में हमेशा से ही इस मामले में क्लियर रहा है. भारत ऐसा मानता है कि कुलभूषण जाधव को ईरान से उठाया गया है. वहीं से डिटेन किया गया और गलत तरीके से पाकिस्तानी जेल में रखा गया. दुर्व्यवहार और टॉर्चर किया गया. साथ ही जोर जबरदस्ती से सारी बातें मानने को मजबूर किया गया. वे आईएसआई के हवाले से कहते हैं कि आईएसआई के पूर्व अधिकारी का बयान इसे जाहिर करता है कि पाकिस्तान ने यहां गलत किया है और उसकी पोल धीरे-धीरे खुलेगी. ऐसी बातें सामने आने पर भारत को वर्ल्ड फोरम पर इसका फायदा मिलेगा.
जल्द सुनवाई पर क्या बोले पी पी चौधरी?
इस मामले में जल्द सुनवाई पर पी.पी चौधरी कहते हैं भारत भी इस मामले में जल्दी से जल्दी सुनवाई चाहता है. कुलभूषण जल्द से जल्द बाहर आएं. जेल में उनका टॉर्चर रुके और इस मामले का निपटारा जल्दी हो.
गौरतलब है कि आईएसआई के पूर्व अधिकारी ने एक टीवी चैनल में कहा है कि कुलभूषण यादव को ईरान से उठाया गया है. भारत भी हमेशा से पाकिस्तान पर यह आरोप लगाता रहा है कि कुलभूषण को पाकिस्तान ने पाकिस्तान में नहीं बल्कि ईरान से उठाकर उसको डिटेन किया है. अब देखना तो यह है कि आखिर कुलभूषण कब रिहा होते हैं.