श्रीलंकाई सरकार ने लिट्टे के दावे को नकराते हुए दोहराया है कि लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण मारा जा चुका है और उसका शव भी बरामद कर लिया गया है.
श्रीलंका के सरकारी रेडियो ने सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा है कि तमिल विद्रोही नेता वेलुपिल्लई प्रभाकरण सेना के साथ संघर्ष में देश के उत्तरी इलाके में मारा गया और उसका शव बरामद कर लिया गया है.
सेना अधिकारी का कहना है कि शव की पहचान भी सुनिश्चित कर ली गई है. श्रीलंका सेना का कहना है कि जब संघर्षवाले क्षेत्र से प्रभाकरण एक एंबुलेंस में भागने की कोशिश कर रहे थे , उस दौरान वह मारा गया.