कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शहडोल की रैली में आदिवासी महिलाओं से बलात्कार के मुद्दे पर मंच से सवाल पूछने को लेकर बीजेपी भड़क गई है. बीजेपी नेता प्रभात झा ने राहुल गांधी को राजनीति का 'फेस्टिवल ब्वॉय' कहा. झा ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई और राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का दावा दायर करने की कही.
पढ़ें शहडोल की रैली में राहुल गांधी ने क्या कहा था
झा ने कहा, 'राहुल ने शहडोल जिले में कांग्रेस की 17 अक्टूबर को आयोजित रैली को संबोधित करते हुए आदिवासी महिलाओं से पूछा था कि क्या सूबे में बीजपी के पिछले 10 साल के शासनकाल में उनके साथ बलात्कार हुआ है. कांग्रेस उपाध्यक्ष का महिलाओं से सार्वजनिक तौर पर इस तरह का दुर्भावनापूर्ण सवाल करना घोर आपत्तिजनक है.'
उन्होंने कहा कि वह इस आपत्तिजनक बयान को लेकर कल 22 अक्तूबर को भोपाल की एक अदालत में राहुल के खिलाफ मानहानि का दावा दायर करेंगे. इसके साथ ही, कांग्रेस उपाध्यक्ष पर अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए अदालत में अलग से शिकायत पेश करेंगे. झा ने कहा, 'राहुल ने बलात्कार पर अपने आपत्तिजनक बयान के जरिये आदिवासियों का जान-बूझकर अपमान किया और इस समुदाय को बजेपी के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया.'
झा ने राहुल को राजनीति का 'फेस्टिवल बॉय' करार देते हुए कटाक्ष किया, 'राहुल आते हैं और जनता से हैलो-हाय कहकर चले जाते हैं. उनकी रैलियों से कांग्रेस का कोई फायदा होने वाला नहीं है, क्योंकि जनता बेहद समझदार है.' बहरहाल, जब प्रदेश में महिलाओं से बलात्कार के बढ़ते मामलों पर बीजेपी उपाध्यक्ष से सवाल किया गया तो उन्होंने इन्हें ‘सामाजिक घटनाएं’ करार दिया और कहा कि ऐसी वारदातों में इजाफे के लिये किसी भी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाना ठीक नहीं है.
वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, ‘शहडोल की रैली के दौरान राहुल ने बीजेपी शासित प्रदेश में बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि का जायज मुद्दा उठाते हुए सत्तारूढ़ दल को आईना दिखाया था. झा इससे बौखलाए हुए हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष पर उनका ताजा बयान इसी बौखलाहट का सूचक है.'