मुंबई पुलिस के विवादास्पद मुठभेड़ विशेषज्ञ प्रदीप शर्मा को एक कथित मुठभेड़ मामले में शुक्रवार को पांच अन्य लोगों के साथ 14 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट आर ए शेख ने मुंबई पुलिस की हिरासत में पूछताछ की अर्जी पर इंस्पेक्टर शर्मा, कांस्टेबल रत्नाकर कांबले और तानाजी देसाई तथा कथित मुखबिर आकिल उर्फ बाबी, हितेश सोलंकी और शैलेन्द्र पांडेय को पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त एम एम प्रसन्ना के नेतृत्व वाले विशेष जांच दल ने शर्मा और दोनों कांस्टेबलों को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया जबकि मुखबिरों की शुक्रवार सुबह गिरफ्तारी की गयी. इन लोगों की गिरफ्तारी गैंगेस्टर रामनारायण गुप्ता उर्फ लखन भैया की उपनगरीय क्षेत्र वर्सोवा के नाना नानी पार्क के समीप 11 नवंबर 2006 को हुई हत्या के सिलसिले में की गयी. लखन भैया अपराधजगत के सरगना छोटा राजन के करीबी डी के राव का सहयोगी था.