scorecardresearch
 

अमित शाह ने की मंत्री समूह के साथ बैठक, गरीबों को दिए जाने वाले मुफ्त राशन पर चर्चा

गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्री समूह की बैठक हुई, जिसमें गरीबों को दिए जाने वाले मुफ्त राशन पर चर्चा हुई.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक (फाइल फोटो)
गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक (फाइल फोटो)

Advertisement

  • पीएम के ऐलान के बाद मंत्री समूह की हुई बैठक
  • गरीबों को दिए जाने वाले मुफ्त राशन पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार का ऐलान किया है. देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दिवाली और छठ पूजा तक, यानी नवंबर के आखिरी तक कर दिया है. पीएम मोदी के ऐलान के बाद गृह मंत्री अमित शाह की अगुआई में मंत्री समूह की बैठक हुई, जिसमें गरीबों को दिए जाने वाले मुफ्त राशन पर चर्चा हुई.

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में पीएम द्वारा की गई घोषणा को लागू करने की योजना पर बात हुई. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मंगलवार को खत्म हो रही थी, जिसे अब पीएम ने बढ़ाने की घोषणा की है. बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे. इसके अलावा रेल मंत्री पीयूष गोयल भी इस बैठक में शामिल थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नवंबर तक मिलेगा मुफ्त अनाज, जानें- क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना?

क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से 24 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, जिसके बाद 26 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज (गेहूं या चावल) और प्रति परिवार एक किलो चना मुफ्त देने की घोषणा की थी. उस समय इसे अप्रैल से जून तीन महीने तक के लिए लागू किया गया था, जिसे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाकर नवंबर तक कर दिया है.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है पीएम मोदी का नया ऐलान

योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को जिनके बाद राशन कार्ड है, और जिनके पास नहीं है, उन्हें 5 किलो गेहूं/चावल प्रति सदस्य और एक किलो चना अप्रैल से हर महीने मुफ्त दिया जा रहा है. यह मुफ्त अनाज राशन कार्ड पर मिलने वाले अनाज के मौजूदा कोटे के अतिरिक्त है.

Advertisement
Advertisement