गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के प्रद्युम्न की हत्या से हर तरफ गुस्से का माहौल है. परिवार लगातार मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. इस संबंध में सोमवार को प्रद्युम्न के पिता विशाल ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की.
याचिका में क्या कहा?
-देश के सभी स्कूलों के मैनेजमेंट की जवाबदेही तय हो.
-स्कूलों की देनदारी भी तय हो.
-ऐसी घटनाओं पर स्कूल मैनेजमेंट की जिम्मेदारी तय की जाए.
-स्कूल के भीतर बच्चों के साथ किसी भी तरह की घटना होने पर मैनेजमेंट, डायरेक्टर, प्रिंसिपल समेत प्रमोटर के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप के तहत कार्रवाई की जाए.
-इस तरह की घटना होने पर स्कूल की मान्यता या लाइसेंस रद्द किया जाए.
-स्कूलों में इस तरह की घटनाओं के लिए एक स्वतंत्र संवैधानिक बॉडी या ट्रिब्यूनल का गठन किया जाए.
-सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक कमीशन बनाया जाए जो स्कूलों को लेकर सिफारिश दे.
-इस पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में स्वतंत्र और निष्पक्ष सीबीआई या SIT से जांच कराई जाए.
-परिवार की सुरक्षा के लिए कोर्ट दिशा निर्देश जारी करे.
इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विशाल ठाकुर से फोन पर बात की. बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर परिवार चाहे तो हरियाणा सरकार सीबीआई जांच के लिए तैयार है. इस मामले पर आज ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का वक्त दिया गया था.