अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची से जुड़े जमीन के समझौते पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने सफाई दी है. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया में कुछ ऐसे दस्तावेज लीक हुए हैं जो सच नहीं हैं. जाहिर है, आप कुछ ऐसे कागजात देख रहे हैं जो शायद कभी मेरे ध्यान में नहीं आए.
प्रफुल्ल पटेल ने दावा किया कि इकबाल मिर्ची के साथ संबंध के आरोप पूरी तरह से गलत और निराधार हैं. जब पटेल से इकबाल मिर्ची से संबंधित भूमि सौदे में उनके नाम के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि जब समय आएगा, मुझे जो भी करना होगा मैं उसका जवाब दूंगा.
Senior Nationalist Congress Party leader Praful Patel on reports of him being summoned by Enforcement Directorate (ED) on 18th October in a land deal related to gangster Iqbal Mirchi: I have not received any notice or summons. If received notice, I will go to ED myself. https://t.co/fPSL5cx9Z2 pic.twitter.com/l8k0F543sA
— ANI (@ANI) October 15, 2019
पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फिलहाल यह मामला मुंबई हाईकोर्ट के रिसीवर के हवाले है. वे न तो इस संपत्ति की देखरेख कर रहे हैं और न ही प्रभारी हैं. समन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब तक उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है. अगर मिलता है तो वे खुद ईडी के समक्ष हाजिर होंगे.
पटेल से ईडी करेगी पूछताछ
बता दें, ईडी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को समन भेजा है. ईडी 18 अक्टूबर को प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ करेगी. पूछताछ मुंबई में होगी. एनसीपी नेता से पूछताछ सीजे हाउस मामले और इकबाल मिर्ची की पत्नी के साथ समझौते को लेकर होगी.
प्रफुल्ल पटेल के सीजे हाउस में दो फ्लैट हैं और 2007 में संपत्ति विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी के पास ऐसी जानकारी है जिसमें 2007 में इकबाल मिर्ची और प्रफुल्ल पटेल के बीच सीजे हाउस प्रॉपर्टी के संबंध में कॉन्ट्रैक्ट की बात सामने आई है.