देश में कोरोना वायरस की रफ्तार हर दिन बढ़ती ही जा रही है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस बीच एक तरफ जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में मेट्रो शुरू करने की बात कह रहे हैं तो वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेईई और नीट परीक्षा को आगे टालने की मांग कर रहे हैं. वहीं अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि कोरोना कंट्रोल में है और मेट्रो शुरू होनी चाहिए और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कह रहे हैं कि कोरोना बढ़ रहा है और एग्जाम आगे बढ़ने चाहिए. यही राजनीति है?
कैसा कमाल है !! CM @ArvindKejriwal कह रहे है की #Corona control में है और मेट्रो ट्रैन शुरू होना चाहिए और Deputy CM @msisodia कह रहे है की Corona बढ़ रहा है और exams postpone होनी चाहिए। क्या यही राजनीती है ?
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) August 28, 2020
दरअसल, कोरोना संकट के कारण देश में लॉकडाउन लागू किया गया था. मार्च के महीने में लागू किए गए लॉकडाउन के वक्त से ही दिल्ली में मेट्रो सेवा को रोक दिया गया था. आम जनता के लिए मार्च महीने से ही दिल्ली मेट्रो बंद है. हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई बार मेट्रो सेवा को फिर से शुरू करने की वकालत कर चुके हैं.
जेईई और नीट परीक्षा
वहीं देश में कोरोना संकट के बीच जेईई और नीट की परीक्षा करवाई जानी है. सितंबर में इन दोनों परीक्षाओं की तारीखें प्रस्तावित हैं. हालांकि कई लोग अभी भी जेईई और नीट परीक्षा करवाए जाने का विरोध कर रहे हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना संकट के कारण जेईई और नीट परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाए जाने की मांग कर चुके हैं.