पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रकाश जावड़ेकर पाकिस्तान दिवस में शामिल होने के लिए बुधवार शाम को पाकिस्तान उच्चायोग पहुंचे. जावड़ेकर भारत सरकार के मंत्री के तौर पर इस कार्य्रकम में शामिल हुए. जावड़ेकर ने पाकिस्तान के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर शुभकामनाएं दी.
अलगाववादी नेता भी शामिल हुए
दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में आयोजित इस कार्यक्रम में कश्मीर के अलगाववादी नेता भी शामिल हुए.
Delhi: Pakistan National Day celebrations at Pak High Commission, Mirwaiz Umar Farooq & SAS Geelani in attendance. pic.twitter.com/6ntjfYaQ7Q
— ANI (@ANI_news) March 23, 2016
पिछले साल वीके सिंह शामिल हुए थे
भारत सरकार के मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं. पिछले साल वीके सिंह इस कार्यक्रम में गए थे. हालांकि कार्यक्रम में 10 मिनट के लिए शामिल होने के बाद उन्होंने कुछ ट्वीट किए थे, जिन पर विवाद हो गया था.
लाहौर रेजॉलूशन की याद में मनाया जाता है
पाकिस्तान में 23 मार्च 1940 के लाहौर रेजॉलूशन को याद करते हुए पाकिस्तान दिवस मनाया जाता है. इसे पाकिस्तान की स्थापना में अहम पड़ाव माना जाता है.
रिश्तों में सकारात्मक प्रगति: बासित
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि उनका देश 'पारस्परिक सम्मान और हित' के आधार पर भारत के साथ 'सामान्य' संबंधों की उम्मीद करता है. उन्होंने 'शांति एवं समृद्धि' सुनिश्चित करने के लिए कश्मीर विवाद सहित सभी लंबित मुद्दों के समाधान का आह्वान किया. उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान की पांच सदस्यीय जांच टीम के प्रस्तावित दौरे को एक 'सकारात्मक घटनाक्रम' करार दिया और उम्मीद जताई कि वे अपना काम 'सही ढंग से' करने में सफल होंगे.
पाकिस्तान उच्चायोग में आयोजित इस समारोह में भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त के रूप में तैनात अब्दुल बासित, उनके सहयोगी उबैद उर रहमान निजामनी और अन्य लोग मौजूद थे.