scorecardresearch
 

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर बोले- '84 में राजीव गांधी ने विपक्ष को बिच्छू कहा था

शशि थरूर के बयान पर लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी उन पर पलटवार किया है.

Advertisement
X
प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो, इंडिया टुडे आकाईव)
प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो, इंडिया टुडे आकाईव)

Advertisement

कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर सियासी बवाल मच गया है. थरूर के बयान पर अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी 1984 में विपक्ष को बिच्छू कहा था.

जावड़ेकर ने शनिवार को थरूर द्वारा दिए गए उस तथा-कथित बयान की आलोचना की जिसमें थरूर ने दावा किया था कि आरएसएस के एक सूत्र ने किसी पत्रकार से कहा,  ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिव लिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं जिन्हें न तो हाथ से हटाया जा सकता है और न ही चप्पल से मारा जा सकता है.’’

इस पर जावड़ेकर ने कहा कि ‘‘कांग्रेस कयास लगा रही है कि राजनीतिक स्तर पर मोदी का मुकाबला कैसे करें, इसलिए वह अपमान करने पर उतर आई है. राहुल बाबा रोज-रोज अपमान करते हैं, लोग वही करेंगे जो उन्हें आता है. शशि थरूर थोड़े सभ्य हैं लेकिन वह भी बिच्छू वाली टिप्पणी पर आ गए हैं.’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘1984 में कांग्रेस का विज्ञापन था, राजीव गांधी 1984 के चुनावों में विपक्ष को बिच्छू कहने वाला विज्ञापन लेकर आए थे. यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है.’’

उन्होंने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से माओवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आने वाले कुछ वर्षों में नक्सलवाद की समस्या को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Live TV

Advertisement
Advertisement