चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणराज्‍यवार वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणराज्‍यवार वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणराज्‍यवार वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

प्रकाश झा के दफ्तर पर छापा, 10 लाख रुपए बरामद

फिल्म निर्देशक और लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार प्रकाश झा के दफ्तर से 10 लाख रुपए मिले हैं. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । राज्‍यवार वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

फिल्म निर्देशक और लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार प्रकाश झा के दफ्तर से 10 लाख रुपए मिले हैं.

ये पैसे प्रकाश झा के बेतिया स्थित उनके चीनी मिल के दफ्तर से मिले हैं. पुलिस ने आज सुबह छापा मारा कर इसकी बरामदगी की है. चीनी मिल से 53 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

ये पैसे कहां से आए और दफ्तर में किसलिए रखे गए हैं इसकी जांच की जा रही है. प्रकाश झा लोक जनशक्ति पार्टी की टिकट पर बेतिया से चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement