माकपा महासचिव प्रकाश करात ने कहा है कि महिलाओं के खिलाफ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और अन्य लोगों की हालिया टिप्पणी से पुरुष वर्चस्व की मानसिकता झलकती है. करात ने कहा कि महिलाओं की समानता के लिए सभी कोशिश की जानी चाहिए.
प्रकाश करात ने भागवत व अन्य लोगों की हालिया टिप्पणी के बारे में कहा कि यह कहने में परंपरावादी पुरुष वर्चस्ववादी मानसिकता झलकती है कि महिलाओं को काम के लिए घर से नहीं निकलना चाहिए या फिर ग्रामीण भारत में महिलाओं के खिलाफ अपराध नहीं होते.