scorecardresearch
 

प्रकाश करात बोले- धर्मनिरपेक्ष ताकतें एकजुट हों, यह वक्त की मांग

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने देश को सांप्रदायिक ताकतों से बचाने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों से एक होने का आह्वान किया है. सीपीएम के महासचिव प्रकाश करात ने इसे 'समय की मांग' करार दिया है.

Advertisement
X
प्रकाश करात (फाइल फोटो)
प्रकाश करात (फाइल फोटो)

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने देश को सांप्रदायिक ताकतों से बचाने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों से एक होने का आह्वान किया है. सीपीएम के महासचिव प्रकाश करात ने इसे 'समय की मांग' करार दिया है. जनता दल से अलग हुई पार्टियां चुन सकती हैं अपना नेता

Advertisement

प्रकाश करात ने कहा कि उनकी पार्टी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक करने के लिए बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू का संसद में समर्थन करेगी. करात ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू के साथ गठबंधन करेगी या नहीं, इसका फैसला बाद में किया जाएगा. करात ने कहा, 'सीपीएम संसद में जेडीयू का समर्थन करेगी और इसके साथ काम करेगी.'

प्रकाश करात पटना में भाकपा (माले) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जनता दल-सेक्युलर (JDS) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का सामना करने के लिए एक संयुक्त मोर्चा बनाने की घोषणा की है.

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement