scorecardresearch
 

प्रमोद महाजन के भाई प्रवीण आईसीयू में भर्ती

प्रमोद महाजन की हत्या के जुर्म में उम्रकैद काट रहे प्रवीण महाजन की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
X

अपने भाई और बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहे प्रवीण महाजन की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें ठाणे के ज्यूपीटर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

प्रवीण महाजन ने हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. प्रवीण फिलहाल 14 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर हैं. आज ही उनकी पैरोल का समय खत्म हो रहा है.

कल रात 10 बजे के करीब उन्हें ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पहले बताया गया कि उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है. बाद में घर वालों ने बताया कि प्रवीण महाजन को ब्रेन हैमरेज हुआ है, जिसकी वजह से वे कोमा में चले गए हैं. प्रवीण महाजन से मिलने उनके भाई प्रकाश महाजन ज्यूपिटर अस्पताल पहुंचे.

Advertisement
Advertisement