कांग्रेस की सियासत में चापलूसी का अहम स्थान है. यह चापलूसी ही तो थी जब AICC की बैठक में एक नेता ने कहा था... 'इंडिया इज इंदिरा और इंदिरा इज इंडिया'. चापलूसी के इस कर्मकांड में हाल ही में राज्यसभा के सांसद बने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने नया अध्याय लिख डाला.
कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के चक्कर में प्रमोद तिवारी ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसमें भावना कम, चापलूसी ज्यादा नजर आई. प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल का ललाट इसलिए चमकता है कि क्योंकि इसपर इंदिरा और राजीव गांधी के बलिदान का तिलक लगा है. कांग्रेस नेता यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, 'राहुल के नेतृत्व में अगर राजीव गांधी का लहू है तो फिर सोनिया गांधी का दूध भी इसलिए वो हमारे नेता हैं.'
जब प्रमोद तिवारी अपने नेता का महिमामंडन कर रहे थे तो इस दौरान राहुल मंच पर मौजूद नहीं थे, हालांकि सोनिया और मनमोहन सिंह उन्हें सुन रहे थे. ये है प्रमोद तिवारी का बयान...
राहुल हमारे नेता क्यों?
प्रमोद तिवारी ने कहा, हिंदुस्तान ने कभी ऐसा राजनैतिक बलिदान नहीं देखा जैसा बलिदान आपने किया है, देश के प्रधानमंत्री पद को ठुकराया है. राहुल के नेतृत्व में अगर राजीव गांधी का लहू है तो फिर आपका दूध भी है. ये लहू और दूध हिंदुस्तान के मुस्तकबिल का फैसला करेगा. इसमें कोई दो राय नहीं हो सकती है, इसलिए हम राहुल गांधी को मानते हैं.'
राहुल के ललाट के चमकने की वजह
उन्होंने कहा, 'अगर राहुल गांधी के माथे पर देख लो. अभी वो मंच पर नहीं हैं जब आएंगे तो देख लीजिएगा. उनका माथा इसलिए चमकता है क्योंकि उस पर इंदिरा और राजीव गांधी के बलिदान का टीका लगा हुआ है.'