scorecardresearch
 

प्रणब ने अपने व्यवहार पर अफ़सोस जताया

प्रणब दादा को जब ग़ुस्सा आता है तो वे आपे से बाहर हो जाते हैं. इसका नमूना बुधवार को लोकसभा में दिखा जब तेलगु देशम पार्टी के सांसद बाभली डैम के मुद्दे पर हंगामा मचाने लगे.

Advertisement
X

प्रणब दादा को जब ग़ुस्सा आता है तो वे आपे से बाहर हो जाते हैं. इसका नमूना बुधवार को लोकसभा में दिखा जब तेलगु देशम पार्टी के सांसद बाभली डैम के मुद्दे पर हंगामा मचाने लगे.

Advertisement

सदन के नेता की हैसियत से प्रणब मुखर्जी बाभली पर बयान देने के लिए खड़े हुए लेकिन टीडीपी सांसदों का हंगामा नहीं थमा. प्रणब मुखर्जी बौखला उठे. चित्तूर के टीडीपी सांसद से उनकी तू-तू मैं-मैं हो गई. नेता विपक्ष सुषमा स्वराज समेत कई नेताओं को बीचबचाव में आना पड़ा. सदन की कार्यवाही तक स्थगित करनी पड़ी.

12 बजे जब लोकसभा दोबारा बैठी तो टीडीपी नेता नमो नागेश्वर राय ने खेद जताकर मामले को रफ़ा-दफा कर दिया. इसके बाद प्रणब ने भी बड़प्पन दिखाते हुए अपने व्यवहार पर अफ़सोस जताया और कहा कि वह इस बात के लिए माफ़ी मांगते हैं कि उन्होंने अपना आपा खो दिया.

Advertisement
Advertisement