प्रणब दादा को जब ग़ुस्सा आता है तो वे आपे से बाहर हो जाते हैं. इसका नमूना बुधवार को लोकसभा में दिखा जब तेलगु देशम पार्टी के सांसद बाभली डैम के मुद्दे पर हंगामा मचाने लगे.
सदन के नेता की हैसियत से प्रणब मुखर्जी बाभली पर बयान देने के लिए खड़े हुए लेकिन टीडीपी सांसदों का हंगामा नहीं थमा. प्रणब मुखर्जी बौखला उठे. चित्तूर के टीडीपी सांसद से उनकी तू-तू मैं-मैं हो गई. नेता विपक्ष सुषमा स्वराज समेत कई नेताओं को बीचबचाव में आना पड़ा. सदन की कार्यवाही तक स्थगित करनी पड़ी.
12 बजे जब लोकसभा दोबारा बैठी तो टीडीपी नेता नमो नागेश्वर राय ने खेद जताकर मामले को रफ़ा-दफा कर दिया. इसके बाद प्रणब ने भी बड़प्पन दिखाते हुए अपने व्यवहार पर अफ़सोस जताया और कहा कि वह इस बात के लिए माफ़ी मांगते हैं कि उन्होंने अपना आपा खो दिया.