वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बंद कमरे में यह बैठक ऐसे समय में हुई है जबकि देश की इस वित्तीय राजधानी में कर चोरी के मामलों की बढ़ती संख्या की चर्चा है.
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग की मुंबई इकाई कर चोरी के कई बड़े मामलों की जांच कर रही है जिनमें आईपीएल, हसन अली खान तथा बीसीसीआई के कर से जुड़े मामले शामिल हैं.
एक दिन की यात्रा पर मुंबई आए मुखर्जी ने जांच इकाइयों के विभिन्न अधिकारियों तथा अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ साहयाद्रि गेस्ट हाउस में बैठक की. सूत्रों के अनुसार वित्तमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कर चोरी के मामलों में जांच निर्बाध चले और पूरी हो.
मुंबई क्षेत्र से कर संग्रहण देश में अन्य क्षेत्रों की तुलना में सबसे अधिक है. देश के कुल प्रत्यक्ष कर संग्रहण में इसका हिस्सा लगभग 36 प्रतिशत है.