शिक्षक दिवस से एक दिन पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में छात्रों के बीच होंगे.
छात्रों से सीधा संवाद करेंगे PM
प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे से सवा 11 बजे तक माणिकशॉ ऑडिटोरियम में छात्रों से संवाद करेंगे तो राष्ट्रपति सर्वोदय विद्यालय में छात्रों की क्लास लेंगे राष्ट्रपति.
प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छात्रों से संवाद करेंगे. खास बात यह है कि देश के अलग-अलग राज्यों से चुने गए 10 छात्र पीएम से करेंगे. इस कार्यक्रम में जहां
800 छात्र और 60 अध्यापक मौजूद होंगे.
पहली बार बच्चों की क्लास लेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी टीचर्स डे से एक दिन पहले प्रेजीडेंट एस्टेट के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों की क्लास लेंगे.
कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सरकार ने किया है. ऐसा पहली बार होगा जब खुद राष्ट्रपति टीचर्स डे पर छात्रों की क्लास लेंगे.
केजरीवाल भी रहेंगे मौजूद
स्कूली बच्चों को पढ़ाने के बाद राष्ट्रपति अध्यापकों से बातचीत भी करेंगे. इस कार्यक्रम में और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी
मौजूद रहेंगे. दोनों ही कार्यक्रमों का दूरदर्शन और आकाशवाणी द्वारा सीधा प्रसारण किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने सभी विद्यालयों से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें
कि बच्चे प्रधानमंत्री के संबोधन को लाइव देख सकें.