पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है. आर्मी अस्पताल ने सोमवार सुबह जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा कि प्रणब मुखर्जी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और उनकी निगरानी की जा रही है.
दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि प्रणव मुखर्जी की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है. वह वेंटिलेटरी सपोर्ट पर हैं और उसकी कड़ी निगरानी की जा रही है.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत में सुधार नहीं, हालत स्थिर
चौरासी साल के प्रणब मुखर्जी की तबीयत बिगड़ने के बाद आर्मी के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मस्तिष्क में क्लॉट बनने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया था. खून के एक थक्के को हटाने के लिए यह सर्जरी की गई थी.
इलाज के दौरान कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने शुक्रवार को बताया था कि उनके पिता के महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर बने हुए हैं. इससे पहले मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने जानकारी दी थी कि उनके पिता की सेहत पहले जैसी बनी हुई है.
प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर, अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर दी जानकारी
मस्तिष्क की सर्जरी के बाद अस्पताल ने बताया था कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को दोपहर 12.07 बजे गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था. जांच के दौरान उनके मस्तिष्क में खून के थक्के का पता चला, इसके लिए एक लाइफ सेविंग सर्जरी की गई थी.