scorecardresearch
 

प्रणब मुखर्जी ने किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, ममता की तारीफ

ममता सरकार ने सितंबर महीने में राज्य की सभी दुर्गा पूजा समितियों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था. उनके इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फंड पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी (फोटो-ट्विटर)
प्रणब मुखर्जी (फोटो-ट्विटर)

Advertisement

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के लिए सरकारी फंड पर विवाद के बीच रविवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. यह पंडाल नवपारा दादा भाई क्लब द्वारा बनाया गया है, जिसमें विशेष कपड़े और लकड़ी से बनी गुड़िया का इस्तेमाल किया गया है.

पंडाल का उद्घाटन करने के मौके पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सरकार द्वारा पंडाल के लिए दी गई आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं पूजा पंडाल आयोजकों की मदद के लिए ममता बनर्जी के फैसलों का मैं स्वागत करता हूं और उसकी प्रशंसा करता हूं. बता दें कि ममता सरकार ने पूजा पंडाल आयोजनों के लिए 28 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.

बंगाल में कुल 28 हजार दुर्गा पूजा समिति हैं. तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी सरकार ने हर समिति को 10 हजार रुपये फंड देने का फैसला किया है. जिससे सरकारी खजाने पर 28 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. हालांकि, ममता सरकार के इस फैसले का विरोध भी किया गया है और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा.

Advertisement

कोर्ट ने रोक से किया इनकार

बीते शुक्रवार (12 अक्टूबर) ममता सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूजा समितियों को 10-10 हजार रुपये देने के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.  हालांकि कोर्ट ने ममता सरकार को नोटिस जारी कर 6 हफ्तों में जवाब मांगा है. ममता बनर्जी ने 10 सितंबर को पूरे प्रदेश की 28 हजार पूजा समितियों 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की थी. इनमें से 3 हजार समितियां कोलकाता शहर में हैं और 25 हजार समितियां दूसरे जिलों में हैं.

Advertisement
Advertisement