scorecardresearch
 

जापान के निजी क्षेत्र को भारत में अवसर का लाभ उठाना चाहिए : प्रणब

जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे का राष्ट्रपति भवन में स्वागत करते हुए मुखर्जी ने कहा कि जापान के संबंधों को भारत काफी अहमियत देता है और जापान को एक अहम साझेदार मानता है. भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय संबंध दोनों देशों की सरकारों की कोशिशों से मजबूत हुए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुनियादी ढांचा विकास में जापान को भारत का बड़ा साझेदार करार देते हुए देश की मौजूदा संवृद्धि दर के चलते आज वहां के निजी क्षेत्र से यहां उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने को कहा.

यहां की यात्रा पर आए जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे का राष्ट्रपति भवन में स्वागत करते हुए मुखर्जी ने कहा कि जापान के संबंधों को भारत काफी अहमियत देता है और जापान को एक अहम साझेदार मानता है. भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय संबंध दोनों देशों की सरकारों की कोशिशों से मजबूत हुए हैं.

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में बुनियादी ढांचे के विकास में जापान एक बड़ा साझेदार है . जापानी विदेश विकास सहायता (ओडीए) के जरिए जिन परियोजनाओं पर काम हुआ है उसने आम भारतीय के जीवन पर सकारात्मक रूप से प्रत्यक्ष प्रभाव डाला है.

Advertisement

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक उन्होंने कहा कि भारत की मौजूदा संवृद्धि दर अवसर प्रदान करती है और वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि जापानी निजी क्षेत्र इन अवसरों का लाभ उठाएगा . मुखर्जी से मुलाकात करने वाले जापानी प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति की भावनाओं का गर्मजोशी से जवाब दिया और भारत..जापान संबंधों में योगदान देने को लेकर उनका शुक्रिया अदा किया.

विज्ञप्ति के मुताबिक आबे ने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना और समर्थन जताया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध साझा मूल्यों और रणनीतिक हितों पर बने हैं. दोनों देशों के बीच सहयोग समूचे भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के लिए अहम है.

Advertisement
Advertisement