scorecardresearch
 

Pranab Mukherjee को भारत रत्न पर बोले पुत्र अभिजीत, ये एक कांग्रेसी का भी सम्मान

Highest civilian award to Pranab mukherjee प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा है कि ये उनके लिए बेहद खुशी की बात है. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके पिता के काम को देश ने सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर ये फैसला लिया है. अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि 50 साल के सार्वजनिक जीवन में उनके पिता ने कई काम किए हैं, और राजनीति में आलोचनाएं तो होंगी, लेकिन कुछ फैसले राजनीति से प्रेरित नहीं होते हैं.

Advertisement
X
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)

Advertisement

केन्द्र की नरेद्र मोदी सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान की घोषणा की है. केन्द्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी,  समाजसेवी नाना जी देशमुख (मरणोपरांत) और असम के प्रख्यात गायक भूपेन हजारिका (मरणोपरांत) को भारत रत्न देने की घोषणा की है. इस घोषणा के साथ ही राजनीतिक गलियारों में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है.

प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा है कि ये उनके लिए बेहद खुशी की बात है. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके पिता के काम को देश ने सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर ये फैसला लिया है. अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि 50 साल के सार्वजनिक जीवन में उनके पिता ने कई काम किए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में आलोचनाएं तो होंगी, लेकिन कुछ फैसले राजनीति से प्रेरित नहीं होते हैं.

Advertisement

अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि ये वे यह प्रतिक्रिया प्रणब मुखर्जी के बेटे के तौर पर दे रहे हैं, ना कि एक कांग्रेस के नेता के रूप में. अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि उन्हें और भी खुशी इसलिए है क्योंकि आखिरकार ये एक कांग्रेसी का भी सम्मान है.

अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी और उनका पूरा परिवार खांटी कांग्रेसी है. अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी के परिवार की तीसरी पीढ़ी इस वक्त कांग्रेसी है. पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि ये पूरे परिवार के लिए अत्यंत ही आनंद का और गर्व का क्षण है. इधर प्रणब मुखर्जी ने आजतक से बातचीत में कहा कि वह इस पर कल प्रतिक्रिया देंगे. हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होंने ट्वीट कर इस सम्मान के लिए सभी का आभार जताया है. प्रणब मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने देश को जितना दिया है उससे ज्यादा मिला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तीनों शख्सियतों को भारत रत्न मिलने पर प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि प्रणब मुखर्जी अपने समय के बेहतरीन व्यक्तित्व हैं. नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रणब मुखर्जी ने दशकों तक देश की निस्वार्थ भाव से बिना थके हुए सेवा की. उन्होंने कि देश के विकास पथ पर उनका गहरा योगदान हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी के ज्ञान और मेधा की बराबरी कुछ ही लोग कर पाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें भारत रत्न दिया गया.

Advertisement
समाजसेवी और संघ विचारक नानाजी देशमुख को मरणोपरांत भारत रत्न मिलने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ग्रामीण विकास में उनके अहम योगदान से गांवों में रहने वाले लोगों की जिंदगी को सशक्त बनाने में नया रास्ता मिला. उन्होंने कहा कि उनकी शख्सियत गरीबों और पिछड़ों के प्रति दया, करुणा और सेवा की थी. वे सच्चे अर्थों में भारत रत्न हैं.इसी तरह से दिवंगत भूपेन हज़ारिका के बारे में पीएम ने लिखा है कि उनके गीत और संगीत पीढ़ियों तक के लिए लोगों के प्रेरणास्रोत हैं. पीएम ने कहा कि इस गीत और संगीत से न्याय, सद्भावना और भाईचारे के संदेश मिलते रहे हैं. उन्होंने भारतीय संगीत की परंपरा को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय किया. पीएम ने कहा कि भूपेन दा को भारत रत्न मिलने पर उन्हें खुशी है.

Advertisement
Advertisement