राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काशीपुर दौरे से ठीक पहले आईबी की रिपोर्ट में आतंकी हमले की आशंका जताई गयी है. राष्ट्रपति के कार्यक्रम के चलते पुलिस हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
राष्ट्रपति रविवार को काशीपुर जा रहे हैं. काशीपुर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में है.
आई आई एम के प्रथम दीक्षांत समारोह में 17 मार्च को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शिरकत करने आ रहे. रिपोर्ट में कहा गया है की 2002 में काशीपुर के समीप बाजपुर से लश्कर ए तय्यबा के छह आतंकी गिरफ्तार किये गए थे. जबकि 2004 में इसी मंडल के चोरगलिया क्षेत्र में माओवादियों के कैम्प का पता चला था जहां से 18 माओवादियों को पकड़ा भी गया था.
विजिलेंस आईजी दीपक ज्योति घिल्डियाल के अनुसार काशीपुर की सीमा उत्तरप्रदेश के कुछ संदिग्ध इलाकों से जुड़ी होने के कारण राष्ट्रपति के कार्यक्रम में मानव बम हमले का खतरा है. आईजी के अनुसार अब इस खतरे को देखते हुए सबकी गहनता से जांच होगी और विशेष सतर्कता बरती जाएगी.