scorecardresearch
 

नागपुर में प्रणब की दस्तक ने RSS के लिए बढ़ाई दिलचस्पी, शामिल होने की लगी होड़

बड़ी बात यह है कि प्रणब मुखर्जी के गृह राज्य पश्चिम बंगाल में संगठन में शामिल होने का अनुरोध करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. आवेदन करने वालों में 40 फीसदी अनुरोध बंगाल से ही आए हैं.

Advertisement
X
संघ प्रमुख के साथ मुखर्जी (फाइल फोटो)
संघ प्रमुख के साथ मुखर्जी (फाइल फोटो)

Advertisement

विवादित घटनाक्रम के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. लेकिन उनके शामिल होने का फायदा RSS को अब होता दिख रहा है. संघ के मुताबिक मुखर्जी के शामिल होने के बाद से पश्चिम बंगाल से भारी संख्या में लोग RSS में शामिल होना चाहते हैं.

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता बिप्लब रॉय ने कहा कि नागपुर में 7 जून को मुखर्जी के भाषण के बाद संगठन में शामिल होने के लिये संघ को लोगों की तरफ से कई आवेदन मिले हैं. रॉय ने कहा, ‘एक जून से छह जून के बीच औसतन हमें हमारी वेबसाइट ‘जॉइन आरएसएस’ पर राष्ट्रीय स्तर पर रोजाना 378 अनुरोध प्राप्त होते थे. लेकिन सात जून को हमारे शिक्षा वर्ग को मुखर्जी के संबोधित करने के बाद से हमें 1779 आवेदन मिले हैं. सात जून के बाद हमें रोजाना 1200-1300 अनुरोध मिल रहे हैं.’

Advertisement

बड़ी बात यह है कि प्रणब मुखर्जी के गृह राज्य पश्चिम बंगाल में संगठन में शामिल होने का अनुरोध करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. आवेदन करने वालों में 40 फीसदी अनुरोध बंगाल से ही आए हैं.

यह पूछे जाने पर कि मुखर्जी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने से क्या लोगों के बीच आरएसएस की लोकप्रियता बढ़ी है तो उन्होंने कहा, ‘इस तरीके से व्याख्या करना सही नहीं होगा कि मुखर्जी की वजह से आरएसएस की स्वीकार्यता बढ़ी है. आरएसएस समाज में अपनी गतिविधियों की वजह से लोगों के बीच लोकप्रिय है.’उन्होंने कहा, 'लेकिन, हां, मुखर्जी के भाषण के बाद से लोगों में दिलचस्पी बढ़ी है. यह उसके कारणों में से एक है.’

संघ के मंच से 'दादा की क्लास'

संघ के मंच से प्रणब मुखर्जी ने कहा था, 'मैं यहां पर राष्ट्र, राष्ट्रवाद और देशभक्ति समझाने आया हूं. भारत दुनिया का पहला राज्य है और इसके संविधान में आस्था ही असली देशभक्ति है. उन्होंने कहा कि विविधतता हमारी सबसे बड़ी ताकत है. हम विविधता में एकता को देखते हैं. हमारी सबकी एक ही पहचान 'भारतीयता' है.'

इस कार्यक्रम में करीब 707 स्वयंसेवक मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement