बांग्लादेश की तीन दिवसीय यात्रा के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मंगलवार को स्वदेश वापस आ गए. विदेश के इस पहले दौरे में उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की.
मेजबान प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री राष्ट्रपति मुखर्जी को विदाई देने के लिए स्थानीय हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आए.
तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मुखर्जी को साल 1971 में बांग्लादेश की आजादी में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित भी किया गया. ढाका विश्वविद्यालय ने उन्हें कानून की मानद डिग्री से भी सम्मानित किया.
मुखर्जी ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष जिल्लुर रहमान से वार्ता की जबकि द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके वरिष्ठ सहकर्मियों ने उनसे अलग से मुलाकात की.
अपने दौरे के आखिरी दिन मंगलवार को राष्ट्रपति अपनी पत्नी शुभ्रा मुखर्जी के साथ पहली बार पश्चिम नरेल स्थित अपनी ससुराल गए.