महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला अब सोनिया गांधी करेंगी. मंगलवार रात मुंबई में हुई विधायक दलों की बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में प्रणब मुखर्जी, एके एंटनी और पृथ्वीराज चौहान भी मौजूद थे. माना जा रहा है कि बुधवार दोपहर तक अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
वहीं दूसरी ओर इस मसले को लेकर सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में प्रणब मुखर्जी, एके एंटनी और अहमद पटेल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
बैठक खत्म होने के बाद प्रणब मुखर्जी ने पत्रकारों से कहा कि मैं और एंटनी मुंबई जा रहे हैं और अभी इस मसले पर कुछ भी नहीं कह सकता. मुंबई में भी इस मामले को लेकर विधायक दल की बैठक होने वाली है.
कारगिल शहीदों के लिए बनी आदर्श हाउसिंग सोसाइटी में हुए व्यापक भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का इस्तीफा कांग्रेस हाईकमान ने स्वीकार कर लिया है. इस्तीफा सोनिया गांधी ने स्वीकार किया.