माकपा ने रेल मंत्री ममता बनर्जी को माओवादी नेता आजाद की मौत के बारे में उनकी टिप्पणी के लिए क्लीन चिट देने पर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि मुखर्जी राजनीतिक बाध्यता की वजह से ऐसी बात का बचाव कर रहे हैं, जो बचाव करने योग्य नहीं है.
माकपा नेता प्रकाश करात ने संवाददाताओं से कहा, ‘पश्चिम बंगाल में तृणमूल के जूनियर साझेदार होने के नाते मुखर्जी ऐसी बात का बचाव कर रहे हैं, जो बचाव करने लायक नहीं है.’ कोलकाता में कल मुखर्जी ने कहा था कि ममता बनर्जी यदि माओवादियों के साथ बातचीत की वकालत कर रही हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि उनके माओवादियों से संबंध हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि रेल मंत्री हालांकि संप्रग का हिस्सा हैं लेकिन उनकी पार्टी की विभिन्न मुद्दों पर अलग अलग सोच हो सकती है.