scorecardresearch
 

प्रणव दा ने कहा, बेटी जिंदाबाद

अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर एक्शनएड इंडिया के 'बेटी जिंदाबाद अभियान' के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलकर उन्‍हें बेटी जिंदाबाद पोस्टकार्ड सौंपा. बधाई देते हुए राष्ट्रपति ने भी कहा, बेटी जिंदाबाद.

Advertisement
X
प्रणव मुखर्जी
प्रणव मुखर्जी

अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर एक्शनएड इंडिया के 'बेटी जिंदाबाद अभियान' के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलकर उन्‍हें बेटी जिंदाबाद पोस्टकार्ड सौंपा. बधाई देते हुए राष्ट्रपति ने भी कहा, बेटी जिंदाबाद.

Advertisement

राष्ट्रपति से मिलने पहुंचीं अभियान से जुड़ी मध्य प्रदेश के मुरैना के 'जागो सखी' संगठन के किशोरी मंच की सदस्य कुसुम कुशवाहा ने कहा कि मैं खुश किस्मत हूं कि मेरे माता-पिता ने मुझे इस दुनिया में आने दिया. आज वे मुझे पढ़ने, खेलने-कूदने, सबकी आजादी देते हैं, पर मुरैना और धौलपुर के जिन गांवों में हमारे बाबा-दादी और नाना-नानी रहते हैं, वहां अब भी बेटों को ज्यादा तवज्जो दी जाती है, वहां अब भी यही सोच कायम है कि बेटे, बेटियों से ज्यादा जरूरी हैं.

उन्होंने कहा कि हमने जागो सखी संगठन और किशोरी मंच बनाकर इस भेदभाव के खिलाफ काम करना शुरू किया है. हम अपनी बात जब ग्राम सभा में रखते हैं तो लोग हमें गौर से सुनते हैं. राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान कुसुम ने प्रणव मुखर्जी से आग्रह किया कि राष्ट्रपति होने के नाते वह संसद में महिलाओं की संख्या बढ़ाने की दिशा में पहल करें, ताकि महिलाओं की आवाज गांव की पंचायत के साथ-साथ देश की पंचायत में भी जोरदार तरीके से गूंजे.

Advertisement

राष्ट्रपति को सौंपे गए पोस्टकार्ड में देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों के हस्ताक्षर हैं और लिंग आधारित गर्भपात रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के प्रावधान करने की अपील की गई है.

प्रतिनिधिमंडल में कुसुम सहित एक्शनएड इंडिया की कार्यक्रम एवं नीति निदेशक सहजो सिंह, कार्यक्रम अधिकारी वर्षा चक्रवर्ती, गुरजीत कौर, स्मिता खानिजो और राष्ट्रीय पीसीपीएनडीटी निगरानी समिति की सदस्य आशा शिकरवार भी शामिल थीं.

Advertisement
Advertisement