दोस्तों से प्रैंक करना तो आम बात है लेकिन एक स्टूडेंट को अपने पिता से किया गया मजाक कुछ ज्यादा ही भारी पड़ गया. प्रतीक वर्मा ने अपने पिता से प्रैंक किया और इसे रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर शेयर भी किया. यूट्यूब पर ये वीडियो खूब वायरल हुआ और अभी तक इसे 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
यूट्यूब के अलावा व्हाट्सऐप पर भी इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. प्रतीक अपने पिता से प्रैंक करता है कि उसकी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हो गई है. लेकिन इसके बाद उसने शायद की सोचा होगा कि इस मजाक पर उसके पिता बहुत वायलेंट हो जाएंगे. बेटे की ये बात सुनते ही प्रतीक के पिता उस पर टूट पड़ते हैं और उसकी जमकर धुलाई करते हैं.
इस दौरान इंजीनियरिंग का स्टूडेंट प्रतीक अपने पिता से माफी मांगता रहता है और जैसे ही प्रतीक के पिता बोतल लेकर उसके सिर पर मारने वाले थे उसने बोल दिया कि वो मजाक कर रहा था. वीडियो शुरुआत में प्रतीक बोलता है, 'मैं अपने पापा से प्रैंक करने जा रहा हूं देखते हैं क्या होता है.' इसके बाद वो कैमरा अपने ही कमरे में छुपा देता है.
देखें पूरा वीडियो-