कभी आम आदमी पार्टी के मुख्य कर्ता-धर्ताओं में शुमार रहे नामचीन वकील प्रशांत भूषण ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने बेतहाशा बिजली बिलों के मसले पर केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि उनके 'दीवान-ए-आम' की जांच होनी चाहिए.
'कभी 30 AC के खिलाफ थे केजरीवाल'
प्रशांत भूषण ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बिजली बिलों की जांच होनी चाहिए. उन्होंने केजरीवाल को पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि कभी वे 30 AC के खिलाफ थे और इस मसले पर कांग्रेस सरकार की घेराबंदी किया करते थे.
केजरीवाल का विज्ञापन SC के निर्देश का उल्लंधन
प्रशांत भूषण ने विज्ञापन को लेकर भी केजरीवाल की आलोचना की. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का विज्ञापन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का सरसर उल्लंघन है.
बेतहाशा बिजली बिल को लेकर घिरे केजरीवाल
गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल के दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित फ्लैट में बिजली के दो मीटर लगे हैं. अप्रैल में उनके घर का बिजली का बिल 65 हजार रुपये आया, जबकि मई में 55 हजार रुपये. केजरीवाल के बिजली बिल का खुलासा आरटीआई कार्यकर्ता विवेक गर्ग की आरटीआई से हुआ.