scorecardresearch
 

प्रत्यूषा केसः राहुल को दो हफ्ते बाद मिली अस्पताल से छुट्टी

प्रत्यूषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह को आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. राहुल को शनिवार शाम करीब 7.15 बजे श्री साईं अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. राहुल का पिछले दो हफ्तों से अस्पताल में इलाज चल रहा था.

Advertisement
X
दो हफ्तों से अस्पताल में चल रहा था राहुल का इलाज
दो हफ्तों से अस्पताल में चल रहा था राहुल का इलाज

Advertisement

प्रत्यूषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह को आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. राहुल को शनिवार शाम करीब 7.15 बजे श्री साईं अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. राहुल का पिछले दो हफ्तों से अस्पताल में इलाज चल रहा था.

प्रत्यूषा के पिता शंकर बनर्जी ने शनिवार को इंडियन मेडिकल असोसिएशन को शिकायत भेजी, जिसमें उन्होंने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. शंकर ने आरोप लगाया कि अस्पताल राहुल को बचाने की कोशिश कर रहा है.

जमानत अर्जी पर सोमवार को सुनवाई
दिंडोशी कोर्ट ने राहुल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दी गई. सोमवार को हाईकोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई होनी है. फिलहाल कोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए 18 अप्रैल तक राहुल की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है.

Advertisement

राहुल पर संगीन आरोप
टीवी के मशहूर सीरियल 'बालिका वधू' से लोगों के दिलों में जगह बना चुकी 24 साल की एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी 1 अप्रैल को मुंबई स्थित अपने घर में पंखे से लटकी मिली थी. वो जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड राहुल राज के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली थी लेकिन कुछ समय से राहुल के अतीत को लेकर उनकी जिंदगी में मुश्किलें बढ़ गई थीं. प्रत्यूषा की मौत के बाद राहुल पर कई संगीन आरोप लग रहे हैं. उनपर न सिर्फ प्रत्यूषा को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप है बल्कि इससे पहले कई लड़कियों से रिश्ते रखने और पहले से शादीशुदा होने जैसे भी दावे किए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement