विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता प्रवीण तोगड़िया बुधवार को प्रवचन करने वाले आसाराम के समर्थन में उतर आये और उन्हें सच्चा संत बताया. आसाराम पर एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने का आरोप है.
वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय महासचिव ने यहां कृष्णाष्टमी के अवसर पर शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि आसाराम बापू एक सच्चे संत हैं और वह निर्दोष हैं, लेकिन भारत में धार्मिक गुरुओं को बदनाम करने की एक परंपरा बन गई है.
राजस्थान की जोधपुर पुलिस इन दिनों आसाराम के खिलाफ 16 वर्षीय लड़की के यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रही है.