ओवैसी के भड़काऊ भाषण का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा है कि वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया नफरत फैलाने वाले भाषण के साथ सामने आ गए हैं. यू ट्य़ूब पर तोगड़िया के भाषण का वीडियो पोस्ट किया गया है.
बताया जाता है कि ये भाषण उन्होंने महाराष्ट्र की एक सभा में दिया था. भाषण बेहद भड़काऊ है. लेकिन शिकायत के बावजूद अब तक ना तो तोगड़िया को गिरफ्तार किया गया है ना ही उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
तोगड़िया जब बोलते हैं तो अक्सर विवाद पैदा होता है. लेकिन एक फरवरी को एक सभा में तोगड़िया ने जो कुछ कहा, उसने सारी हदें पार कर लीं. तोगड़िया का ये भाषण यू-ट्यूब पर मौजूद है. तोगड़िया ने अपने भाषण बगैर नाम लिए एमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ उकसाने वाली बातें कहीं.
उन्होंने असम, भागलपुर, मेरठ और गुजरात दंगों पर आग फैलाने वाली बातें कहीं. तोगड़िया के उकसाने वाले भाषण पर सोशल मीडिया में गंभीर बहस छिड़ी हुई है लेकिन भड़काऊ भाषण के चार दिन बीत जाने के बाद भी तोगड़िया मजे में खुलेआम घूम रहे हैं. हैदराबाद में उनके खिलाफ थाने में एक शिकायत की गई है लेकिन पुलिस ने वीएचपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी जहमत नहीं उठाई.
भड़काऊ भाषण देने के लिए आईएमएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी फिलहाल जेल में हैं. लेकिन ओवैसी के जैसा ही उत्तेजक भाषण देने वाले तोगड़िया छुट्टा घूम रहे हैं.
आजतक सवाल पूछता है कि क्या देश में कानून का पैमाना अलग है? भड़काऊ भाषण के लिए दो लोगों के लिए दो तरह का मापदंड क्यों? आखिर क्यों नहीं हो रही प्रवीण तोगड़िया की गिरफ्तारी?