वरिष्ठ विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता प्रवीण तोगड़िया अपने नफरत फैलाने वाले भाषण के संबंध कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
जब हमारे सहयोगी चैनल 'हेडलाइंस टुडे' ने भड़काऊ भाषण के बारे में उनसे बात करने की कोशिश की, तो वह शुरू में टिप्पणी करने से इनकार करते रहे, लेकिन बाद में जोर देकर कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया था.
तोगड़िया ने कहा कि उन्होंने किसी समुदाय का नाम नहीं लिया और न ही हिंसा की धमकी दी, बस वो पुराने घटनाक्रमों पर बोल रहे थे.
गौरतलब है कि एमआईएम विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी के भड़काऊ भाषण के बाद प्रवीण तोगड़िया ने भी जवाबी भड़काऊ भाषण दिया है.
यू-ट्यूब पर मौजूद वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रवीण तोगड़िया ने मजलिस-ए-एत्तेहादुल के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है. हालांकि उन्होंने अपने भाषण में ओवैसी का कहीं भी नाम नहीं लिया है.
इस संबंध में प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.