scorecardresearch
 

11 घंटे से लापता थे प्रवीण तोगड़िया, पढ़ें: अब तक के 11 अपडेट

प्रवीण तोगड़िया 11 घंटे लापता रहने के बाद अहमदाबाद के शाही बाग में बेहोशी की हालत में मिले. इन 11 घंटों में तोगड़िया को लेकर गुजरात से लेकर राजस्थान तक में हड़कंप मचा रहा. इन 11 घंटों में प्रवीण तोगड़िया से जुड़े ये हैं 11 बड़े अपडेट.

Advertisement
X
वीएचपी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया
वीएचपी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया 11 घंटे लापता रहने के बाद अहमदाबाद के शाही बाग में बेहोशी की हालत में मिले. इन 11 घंटों में तोगड़िया को लेकर गुजरात से लेकर राजस्थान तक में हड़कंप मचा रहा. इन 11 घंटों में प्रवीण तोगड़िया से जुड़े ये हैं 11 बड़े अपडेट.

1.    अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक तोगड़िया विश्व हिंदू परिषद के मुख्यालय से सुबह 10:45 बजे एक रिक्शे से निकले थे. उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी को भी साथ आने से मना कर दिया था. तोगड़िया को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली है. इसके बावजूद वे अकेले ही निकल गए.

2.    10 साल पुराने एक मामले में राजस्थान पुलिस तोगड़िया को गिरफ्तार करने अहमदाबाद पहुंची थी. पुलिस का कहना है कि श्रीगंगानगर पुलिस वारंट लेकर उनके घर गई जरूर लेकिन वह मिले नहीं.

Advertisement

3.    तोगड़िया के लापता होने पर वीएचपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनपने लगा. उनका कहना था कि राजस्थान पुलिस तोगड़िया को वीएचपी दफ्तर से अपने साथ ले गई थी.

4.    तोगड़िया के अगले कुछ घंटे में कोई सुराग न मिलने पर वीएचपी कार्यकर्ता बेकाबू होने लगे. गुजरात के कई जगहों पर प्रदर्शन होने लगे. वीएचपी कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद-गांधीनगर हाईवे पर प्रदर्शन किया. धीरे-धीरे ये प्रदर्शन बढ़ते हुए सूरत, राजकोट, मोरबी और नर्मदा तक पहुंच गया.

5.    मामला गंभीर होते देख शाम को आनन-फानन अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि प्रवीण तोगड़िया की तलाश की जा रही है. चार टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं.

6.    गुजरात पुलिस के भी तोगड़िया के इस प्रकार अचानक लापता होने से हाथ-पांव फूल गए. अहमदाबाद के जॉइंट पुलिस कमिश्नर जेके भट्ट ने कहा कि तोगड़िया को न गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है और न ही राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया.

7.    रात करीब 9.45 बजे तोगड़िया अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में बेहोशी की हालत में मिले. उन्हें चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

8.    तोगड़िया का इलाज कर रहे डॉ. आरएम अग्रवाल ने ‘आजतक’ से कहा है कि तोगड़िया को बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था. उनकी शुगर कम हो गई थी और इसी वजह से वह बेहोश हो गए थे. तोगड़िया को 108 एंबुलेस अस्पताल लेकर आई थी. उनकी हालत पहले से बेहतर है. अभी भी वह किसी को पहचानने की स्थिति में नहीं हैं.

Advertisement

9.    वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, पूरे देश में कार्यकर्ता तोगड़िया को लेकर चिंतित थे. किसी को पता नहीं था कि वह कहां गए. हमने सभी कार्यकर्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की थी.

10.    वीएचपी महासचिव चंपत राय ने प्रवीष तोगड़िया के 11 घंटे तक लापता रहने की जांच कराने की मांग की है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जेड प्लस सिक्योरिटी होने के बावजूद उनका इस तरह लापता रहना गंभीर मामला है.

11.    चंद्रमणि अस्पताल के बाहर वीएचपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया है. अस्पताल के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement