गुरदासपुर आतंकी हमले के बाद विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता प्रवीण तोगड़िया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर पाकिस्तान के खिलाफ लचर नीति अपनाने का आरोप लगाया है.
पीएम मोदी पर तंज कसते हुए तोगड़िया ने कहा कि लोग साड़ी, शॉल और आम के लेन-देन, हाथ मिलाने और फोटो खिंचवाने में लगे हुए हैं और भारत की पाकिस्तान नीति फेल हो गई है.
'याकूब के पक्षधर देश के गद्दार'
तोगड़िया यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा, 'मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने कहा कि दाऊद को लेकर आएंगे. लेकिन इनके समय में तो एके-47 लेकर आतंकी आ रहे हैं.' हिंदू कट्टरपंथी नेता ने याकूब मेनन के पक्ष में लिखने वालों को देश का गद्दार भी कहा.
कश्मीर मसले पर भी तोगड़िया ने वहां की बीजेपी-पीडीपी सरकार को नहीं बख्शा. उन्होंने राज्य सरकार को प्रो-पाकिस्तानी बताते हुए कहा कि सूबे की स्थिति बेहद खराब है.