scorecardresearch
 

प्रवीण तोगड़िया का 'जहरीला' बयान, 'गुजरात भूल गए, पर मुजफ्फरनगर याद होगा'

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता प्रवीण तोगड़िया ने फिर जहर उगला है. अमरनाथ के बालटाल शिविर में हुई हिंसा के बाद उन्होंने अल्पसंख्यकों को बेहद 'आपत्तिजनक' धमकी दी है. शनिवार को उन्होंने कहा कि मुसलमान 2002 के गुजरात दंगे भले ही भूल गए हों, लेकिन पिछले साल के मुजफ्फरनगर दंगे उन्हें जरूर याद होंगे.

Advertisement
X
Pravin Togadia
Pravin Togadia

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता प्रवीण तोगड़िया ने फिर जहर उगला है. अमरनाथ के बालटाल शिविर में हुई हिंसा के बाद उन्होंने अल्पसंख्यकों को बेहद आपत्तिजनक लहजे में धमकी दी है. शनिवार को उन्होंने कहा कि मुसलमान 2002 के गुजरात दंगे भले ही भूल गए हों, लेकिन पिछले साल के मुजफ्फरनगर दंगे उन्हें जरूर याद होंगे.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा, 'अगर आप हनुमान की पूंछ में आग लगाएंगे तो लंका जलेगी ही.' गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के बालटाल आधार शिविर में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में 40 लोग घायल हो गए थे.

एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, तोगड़िया के शब्द थे, 'आप गुजरात भूल गए होंगे, पर आपको मुजफ्फरनगर याद होगा.' तोगड़िया ने इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही.

अशोक सिंघल ने भी दिया था विवादित बयान
बताया जाता है कि तोगड़िया ने कहा कि गोधरा की घटना के बाद गुजरात दंगे हुए, वहीं मुजफ्फरनगर की घटना भी एक हिंदू लड़की से कथित छेड़छाड़ के बाद हुई. तोगड़िया ने बालटाल शिविर की हिंसा के लिए प्रदेश की उमर अब्दुल्ला सरकार को जिम्मेदार बताया.

Advertisement

दो दिन पहले ही वीएचपी नेता अशोक सिंघल ने मुसलमानों को परोक्ष रूप से धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यक समुदाय को हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करना सीखना होगा, वरना वे लंबे समय तक वजूद में नहीं रह पाएंगे.

' AAP प्रवक्ता को गिरफ्तार किया, तोगड़िया को नहीं'
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने अशोक सिंघल और तोगड़िया के बयानों की कड़ी निंदा की है. पोस्टर विवाद पर AAP प्रवक्ता दिलीप पांडे की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'ये सरकार विकास और अच्छे दिन लाने की बात कर रही थी. आम आदमी पार्टी के लोगों को तो इन्होंने गिरफ्तार कर लिया लेकिन ये लोग ऐसे बयान दे रहे हैं. कानून सबके लिए समान होना चाहिए.'

Live TV

Advertisement
Advertisement