scorecardresearch
 

SP, BSP और कांग्रेस से जनता का हुआ मोहभंग: अमित शाह

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के संगठन को दुरुस्त करने मेरठ पहुंचे पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस से जनता का विश्वास उठ गया है और बीजेपी को एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरने की आवश्यकता है.

Advertisement
X
Amit shah
Amit shah

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के संगठन को दुरुस्त करने मेरठ पहुंचे पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस से जनता का विश्वास उठ गया है और बीजेपी को एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरने की आवश्यकता है.

Advertisement

पश्चिमी क्षेत्र से जुड़े संगठन के पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए अमित शाह ने कहा कि जनआकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए जन समस्याओं के लिए आगे बढ़कर संघर्ष करना होगा.

उन्होंने कहा कि देश को कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए हमें बूथ को केंद्र मानकर संगठन को दुरुस्त करने के साथ ही इसका विस्तार करना होगा.

पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों और नेताओं से उन्होंने अभी से सुनियोजित तरीके से लोकसभा चुनाव के अभियान में जुट कर सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता बूथ को केंद्र मानकर काम करें.

शाह ने दावा किया कि सही रणनीति से काम करने का नतीजा लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा और राज्य में पार्टी का अभी तक का जितना अधिकतम ग्राफ रहा है, उससे भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

Advertisement
Advertisement