देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मानसून से पहले की बारिश हुई है और करंट लगने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. नगर निगम आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार मृतकों की पहचान अनिल यादव (32), सारा खान (09) और ओमकार (10) के रूप में हुई है.
यादव और खान की खिंडीपाड़ा क्षेत्र में एक सड़क पर बिजली की तार की चपेट में आकर मौत हो गई, जबकि ओमकार की मौत भानडुप रेलवे स्टेशन के निकट शिवकृपा नगर क्षेत्र में करंट लगने से हो गई.
Rain lashes parts of Maharashtra, visuals from Mumbai. pic.twitter.com/XAqIF39qPL
— ANI (@ANI) June 2, 2018
मुंबई में मानसून की शुरुआत 10 जून है, लेकिन मौसम विभाग के अधिकारियों ने इस साल पहले के आगमन की ओर इशारा किया है. आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले सप्ताह तक महाराष्ट्र तट पर मानसून स्थापित करने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.
शनिवार की शाम को बदलेपुर, डोंबिलवी और कल्याण जैसे ठाणे के बाहरी इलाके में भारी बारिश हुई और थोड़ी देर के भीतर बारिश ठाणे, मीरा रोड और मुंबई के कुछ हिस्सों जैसे मुलुंड, पवई और बोरिवली में पहुंच गई.
बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई है, जिससे मुंबईवासियों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि सड़कों पर पानी जमा होने के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक जाम लग गया है. बारिश का असर मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन पर भी पड़ा है.
इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 4 घंटों के दौरान ठाणे जिले में अलग-अलग स्थानों पर बिजली, तेज हवाओं और बारिश के साथ आंधी की भविष्यवाणी की सलाह जारी की है.
वहीं शनिवार को गुजरात के सौराष्ट्र और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश हुई. गुजरात के अमरेली के कई इलाकों में जलभराव और पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए.
#WATCH Heavy rain lashes parts of Amreli #Gujarat pic.twitter.com/5FdQkrwJDN
— ANI (@ANI) June 2, 2018