scorecardresearch
 

नहीं मिली एंबुलेंस, चादर में लपेट गर्भवती को परिजन ले गए अस्पताल

मंगलवार दोपहर केरल के अट्टापदी गांव में एक आदिवासी महिला को चादर में लपेट अस्पताल ले जाया गया. बता दें, अट्टापदी गांव केरल का सबसे बड़ा आदिवासी इलाका है. इस आदिवासी इलाके में आज भी कच्चे रास्ते हैं.

Advertisement
X
फोटो ANI
फोटो ANI

Advertisement

मंगलवार दोपहर केरल के अट्टापदी गांव में एक आदिवासी महिला को चादर में लपेट परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाना पड़ा. बता दें, अट्टापदी गांव केरल का सबसे बड़ा आदिवासी इलाका है. इस आदिवासी इलाके में आज भी कच्चे रास्ते हैं.  

अट्टापदी गांव में सही तरह से रो़ड नहीं बनी है इस कारण गांव के रास्तों पर वाहनों को चलाना नामुमकिन है.

पेट्रोल पर 1 रुपये वैट घटा कर केरल सीएम ने मोदी को दिया ये मैसेज

महिला के परिजन आदिवासी इलाके को पार कर उसे पक्के रास्ते तक ले गए. परिजनों ने वहां काफी समय तक एम्बुलेंस का इंतजार किया और फिर ज्यादा समय ना रहते देख वे महिला को चादर में लपेट अस्पताल की ओर बढ़ गए.

कुछ दूरी पर उन्हें निजी वाहन मिल गया जिससे वे उसे किसी तरह अस्पताल ले गए. महिला ने बाद में बच्ची को जन्म दिया.

Advertisement

केरल: गाय काटने के आरोप से कांग्रेस बैकफुट पर, राहुल ने दी सफाई, BJP हमलावर

इस तरह की समस्याओं को रोजमर्रा की जिंदगी में अट्टापदी गांव के लोगों को भोगनी पड़ रही हैं.

वहीं दूसरी ओर, अधिकारियों का कहना है कि एंबुलेंस खराब थी इसलिए समय पर पहुंच नहीं सकी.

Advertisement
Advertisement