scorecardresearch
 

'मैंने नेस वाडिया को प्रीति जिंटा की बांह मरोड़ते देखा', चश्मदीद जय कनौजिया खुलासे से गहराया केस

प्रीति जिंटा और नेस वाडिया मामले में नया खुलासा हुआ है. चश्मदीद जय कनौजिया ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने स्टेडियम में नेस वाडिया को प्रीति का हाथ खींचते और मरोड़ते हुए देखा था.

Advertisement
X
Preity Zinta, Ness wadia
Preity Zinta, Ness wadia

प्रीति जिंटा और नेस वाडिया मामले में नया खुलासा हुआ है. चश्मदीद जय कनौजिया ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने स्टेडियम में नेस वाडिया को प्रीति का हाथ खींचते और मरोड़ते हुए देखा था.

Advertisement

व्यवसायी जय कनौजिया प्रीति की गेस्ट लिस्ट में थे. बताया जाता है कि घटना के वक्त वह प्रीति के बगल में ही बैठे थे. उन्होंने मुंबई पुलिस को बताया कि उन्होंने नेस को प्रीति का हाथ मरोड़ते तो देखा, लेकिन भारी शोर की वजह से उनकी बातचीत नहीं सुन पाए.

पुलिस प्रीति के मेहमान पारुल खन्ना, पत्रकार शैलेश गुप्ता और किंग्स इलेवन टीम के सीओओ फ्रेजर कैसेलीनो का बयान भी दर्ज करेगी. ये सभी लोग घटनास्थल पर मौजूद थे. पुलिस तारा नाम की महिला का बयान भी दर्ज करेगी जो किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से स्टेडियम में सीटों का इंतजाम देख रही थी. उसके बयान के बाद झगड़े की असली वजह सामने आ सकती है.

बताया जा रहा है कि अगले तीन-चार दिन में इन सभी लोगों का बयान दर्ज करने और सीसीटीवी फुटेज देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद ही वाडिया के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

Advertisement

पुलिस उस 'महान क्रिकेटर' के बेटे का बयान नहीं लेगी, जो घटना का चश्मदीद बताया जा रहा था. मीडिया में खबरें आई थीं कि वह लड़का सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन तेंदुलकर हो सकता है.

Advertisement
Advertisement