अपने पूर्व प्रेमी और उद्योगपति नेस वाडिया पर बदसलूकी का आरोप लगाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा रविवार को अमेरिका से मुंबई वापस आ गईं. वह अगले दो दिनों में पुलिस के सामने अपना दर्ज करा सकती हैं. लेकिन इससे पहले प्रीति ने अपने फेसबुक पेज पर मीडिया से माफी मांगी है और अपील की है कि उनकी प्राइवेसी को ध्यान में रखा जाए. प्रीति ने फेसबुक पर लिखा है कि मामले में अभी बयान देना ठीक नहीं है.
बीते 12 जून को नेस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के तुरंत बाद भारत छोड़कर गईं प्रीति रविवार दोपहर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंची. उन्होंने वहां मीडियाकर्मियों से बात करने से इनकार कर दिया, लेकिन शाम करीब 9 बजे फेसबुक पर लिखा, 'थक गई हूं, लेकिन मुंबई लौटकर खुश हूं. मैं मीडिया से माफी मांगना चाहूंगी, लेकिन अभी जांच चल रही है इसलिए मेरा कुछ कहना ठीक नहीं होगा.'
मेरे स्टाफ और दोस्तों को परेशान न करें
प्रीति ने फेसबुक लोगों और मीडिया से अपील भी की है. प्रीति ने लिखा है, 'कृपया सहयोग करें और मेरे स्टाफ या दोस्तों को फोन करना बंद कर दें. उन लोगों ने मुझसे आग्रह किया है और मैं यह अपील उन सभी के बदले कर रही हूं. धन्यवाद.'
दूसरी ओर, जांच की देखरेख कर रहे पुलिस उपायुक्त रवींद्र शिसवे ने कहा, ‘अब वह मुंबई आ चुकी हैं तो उनका बयान जल्द ही दर्ज कर लिया जाएगा.’ जांच से जुड़े एक अन्य अधिकारी ने कहा कि प्रीति का अनुपूरक बयान सोमवार को या मंगलवार को दर्ज किया जाएगा.
गौरतलब है कि प्रीति ने 12 जून की रात को यह कहते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वाडिया (44) ने 30 मई को वानखेड़े स्टेडियम में उनके साथ उस समय दुर्व्यवहार किया था, जब किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच खेला जा रहा था. नेस ने इन आरोपों को ‘झूठा और आधारहीन’ बताते हुए खारिज किया है.
प्रीति से क्या जानना चाहती है पुलिस
शिसवे ने कहा कि जांच अधिकारी प्रीति से पूछना चाहते हैं कि आखिर वह कौन सी जगह थी जहां कथित घटना हुई और घटना के वक्त आसपास कौन था. प्रीति ने एक बार दावा किया था, ‘मैं अपनी सीट की ओर गई पर वह (नेस) मेरी सीट पर मेरे पास आया और सबके सामने जोर-जोर से चिल्लाने लगा. उसने मुझसे अभद्र भाषा में बात की.’
अधिकारी ने कहा, ‘हम जानना चाहते हैं कि वह कहां बैठी हुई थीं और वे ‘सबके’ कौन थे जिनकी तरफ वह इशारा कर रही हैं.’ मुंबई पुलिस ने इस मामले में शनिवार को बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल का बयान दर्ज किया था.
इसी बीच, पुलिस नेस के पिता नुस्ली वाडिया को कथित तौर पर भगोड़े गैंगस्टर रवि पुजारी की ओर से आए धमकी भरे फोन की भी जांच कर रही है.