scorecardresearch
 

प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया

प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है. यह केस मरीन ड्राइव थाने में दर्ज कराया गया है. पुलिस ने प्रीति की शिकायत पर धारा 354, 504 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
प्रीति जिंटा
13
प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है. यह केस मरीन ड्राइव थाने में दर्ज कराया गया है. पुलिस ने प्रीति की शिकायत पर धारा 354, 504 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

वहीं, इस बारे में नेस वाडिया ने कहा, 'मैं इस शिकायत की खबर सुनकर हैरान हूं. मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, वो गलत हैं.'

प्रीति जिंटा के केस के आईओ विजय एस माने ने बताया कि यह घटना वानखेड़े स्‍टेडियम में 30 मई की है, जब किंग्‍स 11 पंजाब और चेन्‍नई सुपर‍किंग्‍स के बीच मैच चल रहा था. उस दौरान नेस वाडिया ने प्रीति जिंटा से किसी बात को लेकर अभद्रता की. उन्‍होंने प्रीति जिंटा को धक्‍का दिया और गालियां भी दी. इसके बाद प्रीति जिंटा ने 12 मई रात के 12 बजे शिकायत दर्ज कराई. 13 मई को पुलिस ने केस दर्ज किया और मामले की छानबीन में जुट गई. अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस की जांच अभी चल रही है.

Advertisement

उल्‍लेखनीय है कि प्रीति और नेस वाडिया आईपीएल की किंग्‍स इलेवन पंजाब टीम के संयुक्‍त रूप से मालिक हैं. नेस वाडिया इंडस्‍ट्रीयलिस्‍ट हैं. कभी नेस वाडिया और प्रीति जिंटा एकदूसरे के बेहद करीब थे, लेकिन कुछ समय बाद ही ये रिश्‍ता टूट गया था.

Advertisement
Advertisement