फिल्म एक्ट्रेस और किंग्स इलेवन पंजाब टीम की को-ऑनर प्रीति जिंटा ने अपने पुराने ब्वॉयफ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है.
इस बारे में प्रीति जिंटा ने कहा है कि किसी को आहत करना उनकी मंशा नहीं है. उन्होंने कहा कि वे बस अपनी सुरक्षा चाहती है. उन्होंने मीडिया से अपील की कि वह उनकी प्राइवेसी की हिफाजत करे. दूसरी ओर, नेस वाडिया ने कहा कि ऐसे आरोपों से उन्हें झटका लगा है. उन्होंने प्रीति के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है.
प्रीति जिंटा ने इस केस के बारे में फेसबुक पर लिखा:
'मैं बहुत ज्यादा धनी या पावरफुल तो नहीं हूं, लेकिन मैंने अब तक की जिंदगी में आत्म-सम्मान हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत जरूर की है. मैं इस बात से काफी दुखी हूं कि पहले जब सार्वजनिक जगहों पर मुझे अपमानित किया गया, तो किसी ने मेरा साथ नहीं दिया. इस बार मेरे सामने कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है. यही वजह है कि मुझे बोल्ड स्टेप उठाना पड़ रहा है.
कई बार ऐसी स्थिति आती है, जब हमें अपमान के दौर से गुजरना पड़ता है. पर हम यह सोचकर खुद को ही बेवकूफ बनाते हैं कि क्या हुआ, यह किसी ने देखा तो नहीं. वानखेड़े में क्या हुआ, इसे दूसरी मनगढ़ंत बातों की तरह ही नजरअंदाज किया जा रहा है. यह कोई नहीं जानना चाहता कि मेरे साथ क्या हुआ. मुझे यकीन है कि घटना के गवाह सच बोलेंगे. मुझे विश्वास है कि इस मामले में पुलिस ठीक तरीके से और तेजी से कार्रवाई करेगी.
कोई महिला यह नहीं चाहती है कि इस तरह की बात सामने आए. मैंने फिल्म जगत में 15 साल से ज्यादा वक्त तब काम किया है. लेकिन मुझे इस तरह के अपमान के दौर से पहले कभी नहीं गुजरना पड़ा.
मैं मीडिया से विनम्रता से अनुरोध करती हूं कि वह मुझे सपोर्ट करे और इस बात पर फोकस करे कि वानखेड़े स्टेडियम में मेरे साथ क्या हुआ. मुझे किसी की सहानुभूति की जरूरत नहीं है.'
प्रीति की शिकायत के मुताबिक, घटना 30 मई 2014 की है. वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान नेस वाडिया ने उनके साथ छेड़छाड़ और गाली-गलौज की. प्रीति ने इसकी शिकायत 12 जून की रात मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है.
पुलिस ने मामले से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत ईव टीजिंग, यानी महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है. प्रीति जिंटा के करीबी दोस्त और एक समय उनके ब्वॉय फ्रेंड रहे नेस वाडिया इस मामले में आरोपी हैं. पहले-पहल मरीन ड्राइव पुलिस आरोपी का नाम छिपाने की कोशिश करती रही, लेकिन बाद में साफ हो गया कि प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है.
प्रीति की शिकायत के मुताबिक, मामला 30 मई, 2014 का है. 30 मई को वानखेड़े स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच चल रहा था. प्रीति के मुताबिक उसी दौरान नेस वाडिया ने उनके साथ छेड़छाड़ और गाली-गलौज की. 30 मई की इस घटना के बाद प्रीति जिंटा ने 12 जून को मरीन ड्राइव पुलिस से शिकायत की. गौरतलब है कि प्रीति जिंटा और नेस वाडिया आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के साझा मालिक हैं. दोनों मैचों के दौरान स्टेडियम के वीआईपी बॉक्स में नजर आते रहे हैं.
फिलहाल 12 जून से अब तक इस मामले में मरीन ड्राइव पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. नेस वाडिया की गिरफ्तारी अब तक नहीं की गई है.
केस हाई प्रोफाइल है, तो जाहिर है कि इस पर सबकी नजर रहेगी. अब देखना होगा कि प्रीति की शिकायत पर पुलिस आखिर क्या और कब कार्रवाई करती है.
किन-किन धाराओं में केस
पुलिस ने नेस वाडिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (महिला की निजता पर हिंसात्मक हमला), 504 (शांति भंग करने के लिए जान-बूझकर बेइज्जती कर उकसाना), 506 (आपराधिक धमकी देना) और 509 (शब्द, संकेत और व्यवहार से महिला की निजता पर हमला) की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
आरोपों से नेस वाडिया का इनकार
नेस वाडिया ने प्रीति जिंटा की शिकायत के बाद इन आरोपों का निराधार बताया है. नेस ने वाडिया ग्रुप के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नवीन सोनी के जरिए इन आरोपों को निराधार बताया है. वाडिया ग्रुप के मेल में कहा गया है, 'मुझे प्रीति के शिकायत दर्ज कराने से झटका लगा है. मुझ पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.'
कौन हैं नेस वाडिया
दरअसल नेस वाडिया और प्रीति जिंटा का रिश्ता लंबे समय तक चला. नेस वाडिया नुसली और मौरीन वाडिया के बेटे हैं और वाडिया ग्रुप में बांबे बर्मा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इससे पहले नेस बांबे डाइंग के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे हैं. मुंबई के इस बड़े कारोबारी खानदान से जुड़े वाडिया कारोबार जगत सहित फैशन जगत के भी जाने-माने नाम हैं. 'पेज थ्री' पार्टीज के इस सोशलाइट का नाम प्रीति जिंटा से पांच साल पहले जुड़ा. लंबे रिश्ते के बाद दोनों ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम खरीदी, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और सिर्फ कारोबारी रिश्ता बना रहा.
फिलहाल दोनों का रिश्ता बिना विवाद और आपसी समझ पर चल रहा था, लेकिन प्रीति के एफआईआर दर्ज कराने और नेस वाडिया के आरोपों का खंडन करने से लगता है अफेयर का ब्रेकअप होने के बाद अब कारोबारी रिश्ता भी खत्म होने की तरफ बढ़ता दिख रहा है.
प्रीति जिंटा के करियर पर एक नजर
हिमाचल की वादियों से मायानगरी की चकाचौंध में पहुंची 'डिंपल गर्ल' ने शुरुआती फिल्मों से ही बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम कर ली. प्रीति जिंटा ने मॉडलिंग का करियर लिरिल सोप के विज्ञापन से शुरू किया और उसके बाद रुपहले पर्दे पर एंट्री मारी. डिंपल गर्ल ने बॉबी देओल के साथ 'सोल्जर' फिल्म की, तो सुर्खियों में आ गईं.
वह प्रीति जिंट के करियर का चमकदार दौर था, जब उन्होंने सलमान और शाहरुख जैसे नामचीन कलाकारों के साथ भी काम किया. प्रीति जिंटा हालांकि एक्टिंग को अपना फुल टाइम करियर मानने से इनकार करती रहीं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में ट्विटर पर लिखा है:
'मैं आर्थिक आजादी के लिए फिल्मों में काम करने का इरादा लेकर इंडस्ट्री में आई थी. जब मैं मूवीज में आई, तो मैंने नहीं सोचा था कि मैं एक बड़ी स्टार बन जाऊंगी. स्टार बनने के बाद मेरे असली व्यक्तित्व की बजाय दुनिया के लिए मेरा स्टारडम अहम हो गया.'
प्रीति फिल्मों को अपने लिए आर्थिक आजादी की एक नौकरी मानती रहीं. इस बीच उनकी लव लाइफ में कई लोगों के नाम जुड़े. 2008 में प्रीति की जिंदगी में नेस वाडिया का नाम जुड़ा. नेस वाडिया से प्रीति ने अपने रिश्ते को बेबाकी से कबूल किया. नेस वाडिया और प्रीति जिंटा की जोड़ी का नाम लंबे समय तक पेज थ्री की सुर्खियों में रहा है. बोल्ड एंड ब्यूटीफुल प्रीति ने बड़े ही बोल्ड अंदाज में नेस के साथ अपने अफेयर को स्वीकार किया.
नेस वाडिया और प्रीति जिंटा की जोड़ी पांच साल तक बखूबी चली. लेकिन आईपीएल मैचों की दौरान ही दोनों के बीच खिंचाव नजर आने लगा. ये खिंचाव कुछ समय पहले ब्रेकअप में तब्दील हो गया.
स्टारडम से ज्यादा निजी जिंदगी को तरजीह
प्रीति जिंटा ने अपने स्टारडम से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को तरजीह दी. प्रीति जिंटा ने बेबाक अंदाज में अपनी निजी जिंदगी की बातें अपने फैन्स से शेयर कीं. साथ ही प्रीति ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों का मुखर तरीके से विरोध किया. अब प्रीति ने अपने साथ हुई घटना के बाद अपने बेहद करीबी नेस वाडिया जैसे बड़ी शख्सियत पर केस दर्ज कराने की हिम्मत दिखाई है.
नेस वाडिया के साथ प्रीति जिंटा (फाइल फोटो)
प्रीति जिंटा का अंदाज स्टारडम से जुदा और असलियत के ज्यादा करीब है. आईपीएल का मैदान हो या फिल्मी दुनिया प्रीति जिंटा स्टारडम से ज्यादा अपने असल किरदार को तवज्जो देती हैं. प्रीति पहले से ही महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर अपनी आवाज बुलंद करती रही हैं.उन्होंने इस बारे में 13 मई 2014 को अपने ट्विटर हैंडल पर काफी कुछ लिखा है: 'ओछी मानसिकता वाले लोग लड़कियों के नंगे बदन वाली तस्वीरों पर मेरा चेहरा लगाकर बदनाम करने के लिए इंटरनेट पर डालते हैं, लेकिन मैं इसके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करा रही हूं, क्योंकि तमाम सेलेब्रिटी ऐसे लोगों की मानसिकता के शिकार हैं.'
प्रीति अपने बेबाक, बेलौस और साहसी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वे पब्लिक इंटरेस्ट के टीवी विज्ञापन में भी महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति नारी को आवाज बुलंद करने के लिए जागरुक करती रही हैं. आज जब प्रीति खुद इस दौर से गुजरीं, तो उसी बेबाकी से उन्होंने इस अपराध के खिलाफ आवाज उठाई है.