नेस वाडिया के खिलाफ अपनी शिकायतों को लेकर क्या कुछ नया खुलासा करेंगी प्रीति जिंटा? बदसलूकी को लेकर क्या होगा प्रीति जिंटा का बयान? आज मुंबई पुलिस के सामने प्रीति इस मामले में तफसील से अपना बयान दर्ज करवाएंगी.
प्रीति जिंटा के अमेरिका से लौटने के बाद से ही इस बारे में कयास लग रहे थे, लेकिन ये तय नहीं था कि कब और कहां बयान दर्ज होगा.
सूत्रों के मुताबिक प्रीति अपने घर में बयान दर्ज करवाना चाहती थी. लेकिन प्रीति जिंटा को इसके लिए मंजूरी नहीं मिली. अब तक मिली खबर के मुताबिक मुंबई पुलिस बीसीसीआई के दफ्तर में प्रीति का बयान दर्ज करेगी. सूत्रों का कहना है कि पुलिस आज दोपहर बाद चार से छह बजे के बीच प्रीति का बयान दर्ज करेगी.
सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस बयान दर्ज करने के बाद प्रीति जिंटा को झगड़े वाली जगह पर भी ले जाएगी. ठीक उसी जगह पर जहां प्रीति की शिकायत के मुताबिक 30 मई को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में नेस के साथ उनका झगड़ा हुआ था.
पुलिस जानना चाहती है कि आखिरी घटना कब और कहां हुई थी? उस वक्त कौन-कौन चश्मदीद थे? प्रीति ने दावा किया था कि नेस वाडिया ने सरेआम उनके बाद अभद्र व्यवहार किया. नेस ने गाली-गलौज की और हाथ मरोड़ा.
मुंबई पुलिस ने प्रीति जिंटा को चिट्ठी भेजकर सात दिन में बयान दर्ज कराने को कहा था. प्रीति जिंटा सातवें दिन मुंबई लौट तो आईं, लेकिन कैमरे से दूर भागती रहीं. एयरपोर्ट के बाहर मीडिया की ओर से लगातार सवाल आ रहे थे और प्रीति चुप्पी साधे अपनी गाड़ी की तरफ आगे बढ़ गई.
बहरहाल, प्रीति के आज के बयान से इस हाइप्रोफाइल केस का रुख क्या होगा? ये काफी हद प्रीति के बयान पर निर्भर करता है.