नेस वाडिया के खिलाफ केस में मुंबई पुलिस आज प्रीति जिंटा का बयान दर्ज नहीं करेगी. गौरतलब है कि प्रीति जिंटा रविवार को ही अमेरिका से मुंबई वापस लौटी हैं. पहले खबर आई थी कि पुलिस सोमवार 11 बजे उनका बयान दर्ज करेगी. हालांकि अब खबर आ रही है कि उनका बयान मंगलवार को दर्ज होगा. बयान दर्ज कराने से पहले वह कानूनी सलाह भी लेंगी.
इससे पहले प्रीति ने अपने फेसबुक पेज पर मीडिया से माफी मांगी और अपील की है कि उनकी प्राइवेसी को ध्यान में रखा जाए. प्रीति ने फेसबुक पर लिखा है कि मामले में अभी बयान देना ठीक नहीं है.
प्रीति रविवार दोपहर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंची. उन्होंने वहां मीडियाकर्मियों से बात करने से इनकार कर दिया, लेकिन शाम करीब 9 बजे फेसबुक पर लिखा, 'थक गई हूं, लेकिन मुंबई लौटकर खुश हूं. मैं मीडिया से माफी मांगना चाहूंगी, लेकिन अभी जांच चल रही है इसलिए मेरा कुछ कहना ठीक नहीं होगा.'
प्रीति जिंटा का आरोप था कि 30 मई को नेस वाडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में सरेआम बदसलूकी की. सनसनीखेज शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रीति जिंटा विदेश चली गई थी. आनन-फानन में पुलिस ने शिकायत पर तफ्तीश तो शुरू कर दी. लेकिन कई सवालों के पुख्ता जवाब मुद्दई के बयान के आधार पर पुलिस नहीं जुटा पाई. उधर मुंबई पुलिस ने शनिवार को बीसीसीआई सचिव संजय पटेल का बयान दर्ज कराया. आईपीएल के सीओओ सुंदररमन का बयान पहले ही दर्ज हो चुका है जबकि आईपीएल कमिश्नर ने हफ्ते भर की मोहलत मांगी है.