scorecardresearch
 

यात्रियों के घटते रुझान के कारण प्रीमियम किराये में कटौती कर सकता है रेलवे

बहुत जोर-शोर से शुरू की गई प्रीमियम ट्रेनों के प्रति यात्रियों का रुझान कम हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम ट्रेनों का किराया 30 फीसदी तक घटाया जा सकता है.

Advertisement
X

बहुत जोर-शोर से शुरू की गई प्रीमियम ट्रेनों के प्रति यात्रियों का रुझान कम हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम ट्रेनों का किराया 30 फीसदी तक घटाया जा सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि इस साल के रेल बजट में 17 नई प्रीमियम ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की गई थी. इन ट्रेनों का किराया आम ट्रेनों के मुकाबले अधिक होता है. लोगों के घटते रुझान का सबसे बड़ा कारण इन ट्रेनों को लेकर रेलवे का एक नियम है. प्रीमियम ट्रेन में आपको शुरुआती स्टेशन से अंतिम स्टेशन तक का टिकट कटाना होता है. यहीं नहीं एक बार टिकट कट जाने के बाद इसे कैंसिल भी नहीं कराया जा सकता. बताया जा रहा है कि यात्री इन नियमों से खुश नहीं हैं.

रेल सूत्रों के अनुसार प्रीमियम ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कमी देखी जा रही है. इसका कारण सख्त नियमों के अलावा मंहगे टिकटों को बताया जा रहा है. रेल सूत्रों का कहना है रेलवे प्रीमियम ट्रेनों के किराए में 30 फीसदी तक की कटौती कर सकता है. किराये में कमी की घोषणा इसी महीने के अंत तक हो सकती है.

Advertisement
Advertisement