भारत के नए राष्ट्रपति को लेकर सियासी कवायदें तेज़ हैं तो साथ ही इस महाचुनाव के लिए तैयारियां भी तेज हो रही हैं. देश के 14वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए चुनाव आयोग और संसद में भी इंतज़ाम किया जा रहे हैं.
संसद भवन के कमरा नंबर 18 को नामांकन भरने के लिए मुक़र्रर किया गया है. इसमें चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी बनाये गए, लोकसभा महासचिव बैठेंगे. दिल्ली में चुनाव के लिए संसद भवन में कमरा नंबर 62 को मतदान केंद्र बनाया गया है.
चुनाव के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के उम्मीदवारों ने भले ही नामांकन न भरे हों, लेकिन कई स्वतंत्र उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल कर चुके हैं. लोकसभा सचिवालय के मुताबिक अभी तक डेढ़ दर्जन से ज़्यादा उम्मीदवार नामांकन भर चुके हैं.
देश में चुनावों के दौरान ईवीएम को लेकर सवाल उठने वालों के लिए राहत का सबब है कि राष्ट्रपति का चुनाव पेपर बैलट पैट होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक इस निर्वाचन के लिए खास मार्कर पेन भी मुहैया कराएगा. गहरे नीले रंग की स्याही वाले इस पेन को आयोग ही सभी मतदान केंद्रों में उपलब्ध कराएगा. सभी मतदाताओं की इसी पेन से अपने पसंदीदा उम्मीदवार के नाम के आगे निशान लगाना होगा.
आयोग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पेन उपलब्ध कराने का ये फैसला मतदान में किस तरह की गड़बड़ी से बचने के लिये किया जा रहा है. पूर्व में स्याही के अंतर, अदृश्य स्याही जैसे कई विवाद उठते रहे हैं. लिहाज़ा पहली बार चुनाव आयोग मतदान के समय निर्धारित पेन से ही निशान लगाने को कहेगा.
देश के पहले नागरिक और तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर के इस हाई प्रोफाइल चुनाव की खातिर सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किया जा रहे हैं. इसके लिए संसद के सुरक्षा स्टाफ, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों की कई दौर की बैठक हो चुकी है.